
#Etah…
लापता युवक का जला हुआ शव कुंआ में मिला
भाई ने हत्या की आशंका जताई
घरवालों ने चप्पल से युवक की शिनाख्त की
थाना अलीगंज के गांव किनौड़ी खैराबाद निवासी यशपाल उर्फ़ मंगल (37) पुत्र कायम सिंह चौदह अक्तूबर से लापता थे। घरवालों ने काफी तलाश किया। तलाश के बाद न मिलने पर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराई थी। शुक्रवार दोपहर लोगों के गांव के बाहर कुआं में शव पड़ा देखा।