
#Etah…
सर्दी बढ़ते ही कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार
जांच में 11और कोरोना पॉजिटिव निकले
443 की जांच लंबित
सर्दी बढ़ते ही जिले में कोविड-19 संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है।
सीएमओ डा. अरविंद कुमार गर्ग ने बताया कि जनपद में कोरोना मीटर 2120 पहुंच गया है। उसमें से 1986 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 113 हो गई। जिले में स्वास्थ्य विभाग अब तक 21 लोगों की कोरोना से मौत होना दर्शा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अब तक 1,44,102 की कोरोना जांच कराई है। उसमें से अभी भी 443 की जांच लंबित चल रही है।