कैराना में पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ हल्ला-बोल, सड़क पर उतर कर हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

योगी सरकार में कैराना में पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ हल्ला-बोल, सड़क पर उतर कर हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

कैराना के विधायक नाहिद हसन के अनुसार स्थानीय पुलिस लगातार एक खास पक्ष का उत्पीड़न कर रही थी। थाना में पीड़ित की भी नही सुनी जा रही थी। कई बार पीड़ित को पीटकर थाने में बंद कर दिया गया। दो महिलाओं की भी पिटाई की गई।

कैराना पुलिस पर रुपए लेकर पीड़ित को छोड़ने और पीड़ित व्यक्तियों को अवैध तरीके से हिरासत में रखने गंभीर आरोपों के बीच आज कैराना की जनता का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फुट पड़ा और स्थानीय विधायक नाहिद हसन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में नाराज लोग सड़क पर उतर गए। एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सड़कों पर उतरने से पुलिस प्रशासन हलकान हो गया और कैराना में प्रवेश के तमाम रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगा दिए। घण्टों चले इस हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद जिला प्रशासन ने जनता को भरोसा दिया कि अब थाना पुलिस किसी बेगुनाह का परेशान नहीं होने देगी।

कैराना पुलिस पर रुपए लेकर पीड़ित को छोड़ने और पीड़ित व्यक्तियों को अवैध तरीके से हिरासत में रखने गंभीर आरोपों के बीच आज कैराना की जनता का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फुट पड़ा और स्थानीय विधायक नाहिद हसन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में नाराज लोग सड़क पर उतर गए। एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सड़कों पर उतरने से पुलिस प्रशासन हलकान हो गया और कैराना में प्रवेश के तमाम रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगा दिए। घण्टों चले इस हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद जिला प्रशासन ने जनता को भरोसा दिया कि अब थाना पुलिस किसी बेगुनाह का परेशान नहीं होने देगी।

मामले की शुरूआत चार दिन पहले हुई थी जब कैराना विधायक नाहिद हसन एक पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए कैराना कोतवाली पहुंचे थे। जहां उन्होंने कैराना पुलिस पर अवैध वसूली करने सहित पीड़ित व्यक्तियों को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप लगाया था। इस दौरान विधायक और कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई थी। इस दौरान उन्होंने जन प्रतिनिधि के साथ कैराना पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए 2 नवंबर को जेल भरो आन्दोलन करने की घोषणा करते हुए पुलिस के शोषण के खिलाफ कोर्ट से महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी थी। विधायक के आन्दोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में त्यौहारों का हवाले देते हुए धारा 144 लागू कर दी थी और विधायक को किसी भी प्रकार के आन्दोलन की अनुमति नहीं दी गई। पूर्व में घोषित जेल भरो आन्दोलन के चलते सोमवार को हजारों की संख्या में उनके समर्थक आवास पर पहुंच गए। जहां उन्होंने विधायक नाहिद हसन के समर्थन में नारेबाजी की भी और कैराना पुलिस पर पीडितों का शोषण करने का आरोप लगाया। भीड़ को बढ़ता देख पुलिस के हाथ पाव फूल गए और विधायक के घर के बाहर स्थित गली में बैरिकेटिंग करते हुए समर्थकों को आगे जाने से रोका गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks