बाराबंकी –
मिसाल बनी फतेहपुर कोतवाली के प्रभारी संजय मौर्य की संवेदनशीलता , इंस्पेक्टर फतेहपुर की सूझबूझ से बची आग से झुलसी महिला की जान।

संदिग्ध परिस्थितियों में बन्द कमरे में आग से जल रही विवाहिता रेखा को दरवाजा खुलवाकर सूचना पर पहुँचे इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी जीप में तत्काल लादकर अस्पताल पहुँचाया।
कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत लालापुर गाँव की घटना।