
एटा
उद्यान विभाग से मिलेगा लाटरी सिस्टम द्वारा आलू का फाउन्डेशन बींज
जिला उद्यान अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से फाउन्डेषन श्रेणी के आलू बीज के वितरण का निर्णय लिया गया है। उद्यान विभाग जनपद एटा में प्रजाति कुफरी बहार (3797), कुफरी चिपसोना-1, एवं, कुफरी ख्याति प्रजातियों के आलू बीज का विक्रय आधारीय प्रथम श्रेणी का सीड साईज का नकद मूल्य 3150.00 प्रति कुन्तल पर किया जायेगा।
कृशकों की माॅग के सापेक्ष मात्र 216 कुन्तल आलू बीज जनपद हेतु प्राप्त होने के कारण जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा 2 नबम्बर को 12.00 बजे कलक्ट्रेट सभागार में लाटरी सिस्टम द्वारा बीज विक्रय किया जायेगा। उद्यान विभाग एटा में विभागीय आलू बीज प्राप्त करने हेतु आवेदन करने वाले समस्त कृशकों से अनुरोध है कि 2 नबम्बर को 12.00 बजे कलक्ट्रेट सथागार पर उपस्थित होकर उक्त लाटरी प्रक्रिया में भाग लेते हुये जिन कृशकों का नाम लाटरी प्रक्रिया में आता है तुरन्त बीज का भुगतान करते हंये आलू बीज उठान करें। लाटरी प्रक्रिया में एक कृशक को अधिकतम 04 (चार कुन्तल) आलू बीज प्राप्त कराया जायेगा ताकि अधिक से अधिक कृशक आलू बीज तैयार कर सकें। कृशकों को अपना मूल आधार कार्ड पहचान हेतु साथ लाना होगा।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी अलीगंज रोड एटा अथवा दूरभाश नम्बर 9559213086 एवं 9411242812 पर सम्पर्क करें।