
बिग ब्रेकिंग। आज दिनांक 31 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बज कर 25 मिनट पर संभागीय परिवहन कार्यालय जीटी रोड अलीगढ़ पर दो लोगों को गोली मार दी गई। आपको अवगत कराना है कि संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय के बाहर दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। प्रशासन के द्वारा लाख प्रयास के बाद भी दलालों पर काबू नहीं पाया जा सका है। जब भी प्रशासन दलालों के खिलाफ कार्यवाही करता है। तो कुछ दिनों के लिए शांति व्यवस्था हो जाती है। पुलिस की ढिलाई के बाद और संभागीय परिवहन के बाबू एवं अधिकारियों के गठजोड़ के चलते पुनः दलाल सक्रिय हो जाते हैं। जो कि जिला स्तर पर आने वाले परिवहन विभाग में अपने कार्य से लोगों को गेट पर ही दलाल लपक लेते हैं। और परिवहन विभाग में दलालों द्वारा सेटिंग की जाती है। सूत्रों से जानकारी मिली है। कि परिवहन विभाग में कोई भी काम बिना दलाली के नहीं होता है। हर काम के अलग-अलग रेट बताए जाते हैं। फरियादी अगर स्वयं अपना काम कराने कार्यालय में जाता है। तो उनके कागजों में तरह-तरह की कमियां निकाल कर उन्हें परेशान किया जाता है। मजबूरन फरियादी को दलालों का सहारा लेना ही पड़ता है। इसी क्रम में आपसी द्वेष भावना एवं दुश्मनी परिवहन विभाग के कार्यालय के गेट पर देखने को मिली। जोकि कार्यालय के मुख्य गेट पर भूपेंद्र दलाल एवं रामकिशन को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दी गई। जिसमें रामकिशन नामक व्यक्ति के पेट में गोली लगी एवं भूपेंद्र के पैर में गोली लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 7, 8, फायर किए । फायर करने वाले लोगों की संख्या भी आधा दर्जन बताई जाती है। इस अप्रिय घटना की खबर पूरे महानगर में फैल गई। सूचना मिलते ही थाना बन्नादेवी के एस एस आई नरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गए। पहुंचने के बाद घायल पड़े दोनों लोगों को अपनी सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ ही समय में पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक, एवं सीओ द्वितीय राघवेंद्र सिंह,एलआईयू, एसओजी, टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की जा रही हैं। उक्त मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने कार्यालय के मुख्य गेट से पहले थाना बन्नादेवी की तरफ अपनी मोटरसाइकिलें खड़ी कर दी थीं। जिससे कि वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग सकें। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले। दलाल रामकिशन की हालत बहुत ही नाजुक बताई गई है। क्योंकि उसके पेट में गोली लगी है। और काफी खून बह चुका है। दलाल भूपेंद्र के पैर में गोली लगी है। दलाल भूपेंद्र हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाला व्यक्ति है। बताया जाता है इसके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। थाना बन्नादेवी पुलिस पूर्व में इसे 420 के अंतर्गत परिवहन विभाग कार्यालय से जेल भेज चुकी है। एवं थाना गांधी पार्क मैं भी इसके खिलाफ कई मुकदमे पंजीकृत हैं।