
मथुरा जिले में मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस की गाड़ी को भी ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। हादसा सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ। दिल्ली के रहने वाले रमेश अपने परिवार के साथ आगरा की ओर जा रहे थे। एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 125 के नजदीक कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में रमेश की पत्नी आराधना और बेटी शिवानी की मौत हो गई। रमेश और एक अन्य घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की पीआरवी 1919 घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पुलिस के हेड कांस्टेबल नेम सिंह राजपूत की मौत हो गई। नेम सिंह राजपूत मथुरा पुलिस लाइन में तैनात थे। नेम सिंह एटा जिले के गांव ब्राम्हीपुर के रहने वाले थे।