
जिला अस्पताल का एक और कारनामा
भर्ती अस्पताल में, आपरेशन आगरा के नर्सिंग होम में
एटा: जी हां, जिला अस्पताल के कारनामों की फहरिस्त लंबी है। एक और कारनामा उजागर हुआ है। जिसमें अस्पताल में भर्ती मरीजों के आपरेशन एक चिकित्सक के आगरा स्थित निजी नर्सिंग होम में किए जा रहे हैं। आला अफसरों को मालूम है, लेकिन लेन-देन के साथ पूरे मामले पर पर्दा डाल दिया गया है। अस्पताल में संविदा पर तैनात अस्थि रोग सर्जन आगरा में अपना निजी नर्सिंग होम चलाते हैं। अस्पताल में ओपीडी के दौरान आपरेशन वाले मरीजों की छटनी करते हैं। उन्हें बताया जाता है कि भर्ती यहां करा देंगे और आगरा में आपरेशन करके फिर यहां वापस भर्ती कर दिया जाएगा। देखभाल भी होती रहेगी और खर्चा भी कम आएगा। एक ऐसे ही मरीज से इन चिकित्सक महोदय ने 30 हजार रुपये की मांग रखी। बताया गया कि अपनी गाड़ी से लेकर जाएंगे और आपरेशन के बाद वापस भी ले आएंगे। अस्पताल में भर्ती हो जाओ। वह गरीब 30 हजार रुपये न जुटा सका तो उसका इलाज नहीं हो रहा। हैरत की बात तो यह है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति अस्पताल में इस तरह की विशेष सेवाएं मरीजों को निश्शुल्क देने के लिए ही की गई है। लेकिन उन्होंने सरकारी अस्पतालों को ही कमाई का अड्डा बना लिया है।