
#Lucknow….
यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान
बीएड और डीएलएड के अलग-अलग कोर्स की जगह एक ही कोर्स हो
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में किए जा रहे सुधारों एवं नए प्रयोगों की सराहना की है। वह गुरुवार को एनसीईआरटी की महासभा की 57वीं बैठक में बोल रहे थे। यह बैठक वर्चुअल आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी भी शामिल हुए। कक्षा एक से लेकर 10 तक पढ़ाने के लिए उन्होंने एक ही ट्रेनिंग कोर्स लागू किए जाने की वकालत की।
डॉ. द्विवेदी ने बैठक में सुझाव दिया कि शिक्षक बनने के लिए बीएड व डीएलएड का अलग-अलग कोर्स बंद कर दिया जाना चाहिए। इसकी जगह एक ही कोर्स हो, जिसके आधार पर कक्षा एक से लेकर 10 तक अध्यापन कार्य का अवसर दिया जाए। उन्होंने स्नातक के साथ बीएड के चार वर्षीय कोर्स को उचित बताया।