
एटा।भाजपा के केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग का दो दिवशीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरु हुआ जिसमे प्रथम दिन प्रमुख वक्ताऔ मे जिलाध्यक्ष श्री संदीप जैन जी,पूर्व जिलाध्यक्ष डा श्री दिनेश वशिष्ठ जी,पूर्व नगर अध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता भमसाह जी,व जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश पाल रामू जी के साथ नगर व जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। मुझे भी आज बडे मंच से पूरे कार्यक्रम का संचालन गजेंद्रशर्मा महामंत्री ने किया इस अवसर अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे इसके लिये मै शीर्ष नेत्रत्व का बहुत बहुत आभार व्यक्त कर्ता हूं।