वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराई गई तारकेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना।

कई भक्तगणों की उपस्थिति में हवन यज्ञ के बाद भक्तों ने महादेव के लगाए जयकारे।
फतेहपुर बाराबंकी। नगर के मोहल्ला पचघरा स्थित सौ साल पुराने मंदिर का भक्तों द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया जिसमे तीन दिवसीय पूजन के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति स्थापना की गई तथा भंडारे का आयोजन भी कराया गया।
आपको बताते चले कि बाराबंकी के तहसील फतेहपुर नगर के मोहल्ला पचघरा स्थित सौ वर्ष पुराना एक जीर्ण शीर्ण अवस्था का मंदिर था। जिसका नवनिर्माण भक्तों द्वारा आज सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में भगवान शिव की पहले दिन धन्यादिवास दूसरे दिन जलाधिवास तथा फलाधिवास का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ तथा अंतिम दिन पूजा अर्चना की गई तथा शिव बारात निकाली गई जो बाबा उदासीन आश्रम संगत से आरंभ होकर श्री शक्ति धाम महादेव तालाब पर सम्पन्न हुई इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रात्रि में शिव स्थापना हवन यज्ञ तथा शिव आरती विधि विधान के साथ की गई यह कार्यक्रम अनेक शिव भक्तों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन नगर तथा आस पास के कई भक्तगण उपस्थित रहे।