CM उद्धव को सेक्युलर कहने पर भड़की शिवसेना, राज्यपाल को हटाने के लिए राष्ट्रपति से करेगी अपील

कोरोना वायरस महामारी के बीच महाराष्ट्र में एक अलग राजनीति गरमा गई है. राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जो चिट्ठी लिखी, उसके बाद नया विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी मंदिर खोलने के लिए सांकेतिक भूख हड़ताल कर रही है. इस पर राज्यपाल ने अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्री के हिंदुत्व पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि ‘क्या आप अचानक से सेक्युलर हो गए?’ राज्यपाल की ऐसी भाषा पर शिवसेना और कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.
वहीं, शिवसेना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस मामले में चिट्ठी लिखकर उनसे राज्यपाल कोश्यारी को हटाने की गुजारिश कर सकती है. ख़बर के मुताबिक शिवसेना अपने सहयोगियों कांग्रेस और एनसीपी के साथ चर्चा के बाद राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने को लेकर कोई फैसला लेगी. वहीं, महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस बारे में चिट्ठी लिखी है. इसमें शरद पवार ने कहा कि वह राज्यपाल द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर हैरान और आश्चर्यचकित हैं.