
एफआईआर वापस न होने तक बंद रहेंगे जैथरा ब्लॉक के जन सेवा केंद्र एटा – अलीगंज के ब्लॉक जैथरा कस्बा थाना क्षेत्र में सभी जन सेवा केंद्र संचालकों ने शनिवार को दुकानें बंद कर तहसीलदार अलीगंज श्री राजेश कुमार जी को ज्ञापन सौंपा सभी संचालकों ने तहसीलदार अलीगंज को ज्ञापन सौंपते हुए कहा। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा मुकदमा को वापस लेना चाहिए। हम लोग तो सिर्फ फॉर्म ऑनलाइन करते हैं। कस्बा के जन सेवा केंद्र संचालकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया। कि हम सभी जन सेवा केंद्र संचालक पढ़े लिखे होते हुए भी बेरोजगार हैं। हम लोगों को नौकरी न मिलने पर जीवन यापन के लिए जन सेवा केंद्र स्वीकृत कराए हमारा काम तो केवल ऑनलाइन करने का ही है। जांच करना राजस्व विवाह का होता है किसान सम्मान निधि तो संचालकों के खाते में नहीं आती है। दोष राजस्व टीम का है। और राजस्व टीम ही इसकी जिम्मेदार है । जिन्होंने बिना सत्यापन के ही रिपोर्ट लगा दी प्रशासन ने हम जन सेवा केंद्र संचालकों का उत्पीड़न कराने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई जिससे हमारा मानसिक उत्पीड़न हुआ है। जब तक प्रशासन रिपोर्ट वापस नहीं लेता है । हम सभी जन सेवा केंद्र संचालक दुकान बंद कर सड़कों पर प्रदर्शन करते रहेंगे सभी संचालकों ने रिपोर्ट वापस लेने के लिए तथा इस निष्पक्ष जांच कराने के लिए तहसीलदार अलीगंज को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालों में विनय कुमार ,जितेंद्र, यशवीर ,अवनीश ,रतन, अनिल, राजन ,संजय ,राहिल, सोनू ,संदीप ,अनूप , वीरेश, सत्तार खान, बंटू ,आकाश, राजेश, विपन, पंकज आदि लोग शामिल है वर्जन प्रशासन के बिना जांच कराएं हम जन सेवा केंद्र संचालकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है । जिसे प्रशासन को वापस लेनी चाहिए जितेंद्र कुमार जन सेवा केंद्र संचालक ने किसान सम्मान निधि में राजस्व विभाग की टीम को जिम्मेदार बताया है। सरकार हमें रोजगार तो नहीं दे रही है और बेरोजगारों के प्रति क्या कर रही है।