
टीला धसकने से महिला व किशोरी की मौत
कोंच मिट्टी का टीला धसकने से मलबे में दबकर महिला समेत एक किशोरी की मौत हो गई। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम राजीपुरा में 35 वर्षीय मन्जेशी पत्नी मनोज जाटव व 14 वर्षीय लाली पुत्री विक्रम जाटव घर में लेपन करने के लिए गांव के किनारे से मिट्टी खोदने गयीं हुईं थीं तभी अचानक मिट्टी का टीला धसकने से उक्त दोनों मलबे में दब गयीं।वहीं कुछ समय बाद परिजनों ने जब दोनों की खोजबीन करते हुए मिट्टी का टीला धसका देख मिट्टी खोदी तो दोनों मृत अवस्था में पायीं गयीं। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।