
#Etah…
दो कोराना योद्धाओं सहित चार और संक्रमित
संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2387
जिले में शनिवार को दो कोरोना वॉरियर के संक्रमित संक्रमित निकलने के साथ जिले में चार कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत महसूस की है। शनिवार को संक्रमित निकले लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट एवं क्वारंटाइन कराया है। उसके बाद शुक्रवार को जिले में कोराना मीटर बढ़कर 2387 हो गया है। एक्टिव केस बढ़कर 318 हो गए हैं। वहीं 1570 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
सीएमओ डा. अरविंद कुमार गर्ग ने बताया कि शनिवार को जनपद में एंटीजन रैपिड किट, आरटीपीसीआर एवं ट्रू-नेट से 1303 हुई जांच में दो चिकित्सक सहित चार कोरोना पॉजिटिव निकले