स्टोरी बाराबंकी – बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी की सराहनीय पहल बनी चर्चा का विषय , एसपी बाराबंकी ने अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों को मधुमक्खी पालन का रोजगार देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा।

पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी की सराहनीय पहल से आमजन लोगो में छायी खुशी की लहर छा गयी है और उनके चेहरे पर खुश हाली आ गयी है क्योंकि जो पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने के लिए उनके घरों में दबिश देती थी वही पुलिस अधिकारी आज उन्हें रोजगार देकर उन्हें फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे हैं उन्हें सम्मानित कर रहे हैं।
बाराबंकी पुलिस की पहल से अवैध शराब कारोबारियों ने शराब बनाने का काला गोरख धंधा छोड़ मधुमक्खी पालन व मोमबत्ती बनाने का रोजगार अपना लिया है । 

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें एक पुलिस अधिकारी एन सुब्बाराव जी से यह प्रेरणा मिली जिन्होंने चम्बल घाटी में अपने कुछ समय के कार्यकाल में मलखान सिंह जैसे दुर्दांत व खूंखार दस्यु सरगना का हृदय परिवर्तन कराकर उनको आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया था और उसी सोच को लेकर आज वे अपराधियों व कच्ची अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों को रोजगार मुहैया कराकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ।
एसपी बाराबंकी की इस पहल से अवैध शराब कारोबारियों ने शराब बनाने का काला गोरख धंधा छोड़ मधुमक्खी पालन व मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर दिया है।