डीएम, एसएसपी ने जनपद कारागार का किया औचक निरीक्षण
जनपद कारागार में कोविड 19 की गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन कराया जाए
एटा। डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ बुधवार को देर शाम जनपद कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से जेल में निरुद्ध बंदियों को उपलब्ध कराए जा रहे खानपान, स्वास्थ्य को लेकर वार्ता की। निरीक्षण के दौरान जेल में समुचित साफ-सफाई पाई गई।

डीएम, एसएसपी ने इस दौरान निर्देश दिए कि सभी बंदियों को गुणवत्तापूर्ण खाना मुहैया कराया जाए, इसके अलावा उनके स्वास्थ्य का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। बंदियों को यदि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, तो जेल में मौजूद चिकित्सक आज को सूचित करें। सभी बंदी मास्क का प्रयोग करें, साथ ही कोविड के संक्रमण से बचने के लिए सभी कैदी सामाजिक दूरी का पालन करें। यदि किसी भी खांसी, जुकाम, बुखार है तो उसकी जांच समय की जाए।
इस अवसर पर जेलर कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।