
*#Firozabad….* *बाजरे के खेत में मिला गर्भवती महिला का क्षत-विक्षत शव* *◾फिरोजाबाद जिले के गांव बाकुलपुर की घटना* *◾महिला का शव काफी दिन पुराना, नहीं हो सकी शिनाख्त* शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव में खेतों की ओर गए ग्रामीणों को बदबू महसूस हुई। इस पर बाजरे के खेत में जाकर देखा तो मंजर देखकर सन्न रह गए। वहां महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। शव पर कीड़े लग गए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने छानबीन की। घटनास्थल से कुछ भी ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आई। पुलिस का कहना है कि महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना दी गई है।