जिला बुंलदशहर में प्रतिदिन के क्रम में आज फिर 35 कोरोना पोजेटीव होने की हुई पुष्टि
नगर कोतवाली में आई0जी का औचक निरीक्षण / दौरा , जमीन मामलों को जल्द निपटाने के दिये आदेश।

थाना गुलावठी में लगे थाना दिवस में जिले के मुखिया व कप्तान ने सुनी शिकायतें बता दे कि आजकल हमारे देश में कोरोना का कहर लगातार दनादन बढता ही जा रहा है ओर आमजनो में कोरोना का खौफ घटता ही जा रहा है। अधिकतर आमजन बिना मास्क लगाये घूमते फिरते नजर आते हैं
जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है।
जिला बुंलदशहर में फिर आज 35 कोरोना पोजेटीव कैस होने की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है जो इस प्रकार है । बुंलदशहर की जेल में 11 सहित 16 , स्याना में 01 , खुरजा में 06 , बीबीनगर में 05 , दानपुर में 01 , अगोता में 01 , पहासु 01 , शिकारपुर में 01 , जहाँगीराबाद में 01 , अनुपशहर में 01, सिकन्दराबाद में 01 , इस प्रकार कुल 35 कैस होने की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है।
कुल कोरोना कैस 3516 , कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीजो की संख्या 2969 , मृत्यु 58 लोगों की बतायी गयी है व एकटिव मरीज 489
दुसरी तरफ नगर सिकन्दराबाद कोतवाली में आई0जी प्रवीण कुमार ने किया औचक निरीक्षण पुलिस प्रशासन में मचा हंडकप
क्षेत्राधिकारी महोदया नम्रता श्री वास्तव ने बताया कि आई0जी साहब ने भूमि संबंधित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिये। ओर किसानों की समस्यायो का समाधान जल्द से जल्द कराया जाये ओर कोरोना संक्रमण से बचाव करने के दिये दिशा निर्देश।
इस औचक निरीक्षण में आई0जी0 प्रवीण कुमार के साथ एस0पी0सीटी अतुल श्री वास्तव व क्षेत्राधिकारी नम्रता श्री वास्तव मौजूद रहे ।
इसके अलावा जिला बुंलदशहर के गुलावठी में लगे थाना दिवस में जिले के मुखिया रविद्र सिंह व कप्तान संतोष कुमार सिंह ने शिकायतें सुनी। ब्यूरों- पवन शर्मा बुंलदशहर ।