वरिष्ठ पत्रकार राजू भारती के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों में शोक की लहरफर्रुखाबाद 25 सितंबर 2020

कानपुर से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र लोक भारती के जिला ब्यूरो चीफ एवं वरिष्ठ पत्रकार राजू भारती कुछ समय से फेफड़ों में हुए संक्रमण के कारण अस्वस्थ चल रहे थे। अस्वस्थता के चलते वह पहले कानपुर के रामा हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। यहां कुछ दिन तक उपचार होता रहा। किंतु स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया गया था। राजू भारती 24 सितंबर को ही आगरा के एक हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराए गए थे। जहां उपचार के दौरान गत रात उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।और उन्होंने उसी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास फर्रुखाबाद ले जाया जा रहा है।जहां आज सायं काल तक उनके अंतिम संस्कार होने की संभावना है। श्री राजू भारती अपने पीछे अपने परिवार में दो पुत्र पत्नी को छोड़कर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए। उनके चिर निद्रा में विलीन होने की सूचना मिलते ही पूरे जनपद सहित आसपास के जिलों में भी मीडिया जगत से जुड़े तथा अन्य लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। अपने मिलनसार स्वभाव और मृदु व्यवहार के कारण राजू भारती लोकप्रिय थे। उनके निधन से मीडिया जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मृत्यु की सूचना पाकर कायमगंज में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की तहसील इकाई ने दैनिक समाचार पत्र कार्यालय पायनियर पर एक शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं इस दुखद घड़ी में उनके परिवार को असहनीय वेदना सहने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। शोक सभा में संगठन के प्रदेश प्रभारी अनिल मिश्रा, तहसील अध्यक्ष जयपाल सिंह यादव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत, धर्मेंद्र पाल ,नीरज कुमार गुप्ता, अंशुल गुप्ता, आनंद शर्मा ,अनुराग सिंह गंगवार,पवन गुप्ता आदि पत्रकारों ने अश्रुपूरित नेत्रों से भारती को श्रद्धांजलि अर्पित की।