काग्रेंस के प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान शनिवार को एटा में , कार्यकर्ता में उत्साह का माहौल

एटा ! शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीक की सूचना अनुसार काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू भैया विधायक के निर्देश पर शनिवार दिनांक 26 सितम्बर को दोपहर पश्चात लगभग 2 बजे जिला काग्रेंस कमेटी कार्यालय गली धानमील पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं एआईसीसी प्रकाश प्रधान जॉन को-आर्डीनेटर पधार रहे हैं ! विनीत पाराशर वाल्मीक ने उक्त अवसर पर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत करने के लिए काग्रेंस पार्टी के पूर्व एटा लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व काग्रेसं विधायकगंणो सहित एआईसीसी व पीसीसी तथा समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है! उल्लेखनीय है कि काग्रेंस की रीढ कहे जाने एवं जमीनी धरातल पर कार्यकर्ताओं का नेत्रत्व करने की क्षमता रखने वाले पिछड़े वर्ग के लोकप्रिय स्तम्भ पुरूष प्रकाश प्रधान के काग्रेंस महासचिव बनने के बाद प्रथम बार एटा मुख्यालय आगमन पर काग्रेसियों में उत्साह का माहौल है !