
#Etah…
अचानक चली गोली महिला के सीने में लगी, गंभीर
◾पिस्टल रखते समय अचानक गोली चली
◾घायल को जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया
शहर के जीटी रोड निवासी साधना पत्नी प्रांयशु की पिस्टल अलमारी में रख रही थी। अचानक से धोखे से पिस्टल चल गई। गोली महिला के सीने में जा लगी। जिससे महिला गंभीर घायल हो गई। महिला को गोली लगने के बाद घरवालों में चीख-पुकार मच गई। महिला को परिवारीजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया है। घरवालों की मानें तो धोखे से पिस्टल चलने से घटना हुई है। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि मामले की कोई सूचना नहीं दी गई है।