
पालिकाध्यक्ष ने डीएम की अपील पर गरीब बालिका को दी इलाज के लिए सहायता राशि
कोंच जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की अपील पर नगर पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता आनंद अग्रवाल ने एक गरीब बालिका को आँखों के इलाज के लिए 35 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की।बालिका की मदद होने पर जिलाधिकारी एवं पालिकाध्यक्ष की सराहना की जा रही है।जानकारी के अनुसार माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम चितौरा निवासी गरीब नाथूराम अपनी बेटी सोनम को साथ लेकर उसकी आँखों के इलाज हेतु सहायता के लिये जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचा हुआ था इसी समय किसी कार्य को लेकर कोंच पालिकाध्यक्ष सरिता किसी काम से जिलाधिकारी से मिलने गयी थीं।तभी जिलाधिकारी ने सोनम की सहायता करने के लिये पालिकाध्यक्ष से कहा जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष ने मौके पर ही 35 हजार रुपये की चैक नाथूराम को सौंप दी।इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव सहित सभासद मुहम्मद जाहिद उपस्थित रहे।