
के जी सुरेश बनें कुलपति लोगों ने बधाई दी
कोंच पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे स्थानीय विद्यार्थियों ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति प्रो के०जी० सुरेश को नियुक्त किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया।पत्रकारिता के विद्यार्थी एवं कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल, तैयबा खान, गरिमा सिंह, विकास द्विवेदी, प्रशांत तिवारी, प्राची तिवारी, सराह किदवई, पलक त्रिपाठी, पल्लवी त्रिवेदी, स्वेता पांडेय, शिवानी श्रीवास्तव, सोनाली आदि ने प्रो के०जी० सुरेश को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो के०जी०सुरेश के नेतृत्व में विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।ज्ञात हो कि कोरोना संकट में हुए कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में प्रो के०जी० सुरेश ने युवा और सिनेमा विषय पर अपने वक्तव्य से युवाओं व सिने प्रेमियों से मुखातिब होकर फेस्टिवल को भव्यता प्रदान की थी।