
केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारें जुमले बाजो की है-मिश्र
पूर्व कैबिनेट मंत्री का हुआ नगर में जोरदार स्वागत
कोंच सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे भगवान परशुराम चेतना पीठ के संस्थापक अभिषेक मिश्रा के प्रथम बार नगर आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं सहित विप्र समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। बारिश के चलते निर्धारित समय से कुछ देरी से आये पूर्व मंत्री का पिण्डारी मोड़ से लेकर नगर के कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया और उत्साही नवयुवकों ने जय परशुराम सहित समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाये। सपा नेता एवं क्रय विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिश्चन्द्र तिवारी के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री ने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा पारित कराया गया एपीएमसी कृषि बिल पूरी तरह किसान विरोधी है और इस बिल के माध्यम से पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है जबकि किसान को बर्बादी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है।पूर्व मंत्री ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा की भाजपा धर्म व जाति की राजनीति कर प्रत्येक वर्ग का शोषण कर रही है और प्रदेश की पूर्व की सपा सरकार के कामों को अपना बताकर जनता को गुमराह कर रही है।पूर्व मंत्री ने कहा सपा सरकार में एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बुंदेलखंड में डेम का निर्माण कार्य मंजूर हुआ था जिसे भाजपा सरकार ने जांच के नाम पर ठण्डे बस्ते में डाल दिया है।उन्होंने कहा की प्रदेश में ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है जिसको लेकर वह प्रदेश भर का दौरा कर परशुराम चेतना पीठ के बैनर तले समाज के लोगों को एकत्रित कर रहे हैं और भगवान परशुराम की प्रतिमाएं स्थापित करायीं जायेंगी।वहीं वर्तमान भाजपा सरकार में सड़क,बिजली,मेट्रो ट्रेन की व्यवस्था सहित नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर पूँछे गये सवाल पर पूर्व मंत्री किनारा करते हुए दिखे।इससे पूर्व हरिश्चंद्र तिवारी के नेतृत्व में प्रान्तीय नेता प्रदीप दीक्षित, दीपू उरगांव,शिवांग दुबे, सभासद अमित यादव,डॉ मृदुल दांतरे, राहुल तिवारी,दीपक कैलिया, संजीव तिवारी,अंशुल शुक्ल, विनय दुबे, विनय पचौरी,राजू चाँदनी आदि ने पूर्व मंत्री को भारी भरकम माला पहनाकर व अभिनंदन पत्र सौंपकर उनका स्वागत किया। कवि इन्दू तिवारी ने अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया।इस दौरान लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी,पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, वरिष्ठ सपा नेता सरनाम सिंह यादव,मनोज इकडया, ताहिर कुरैशी, अबधेश रावत आदि मौजूद रहे।युवा सपा नेता तथा सनाड्य सभा के महामंत्री डॉ मृदुल दाॅतरे के आवास पर भी पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र का जोरदार स्वागत किया गया।उपस्थित लोगों ने माला पहिनाकर तथा अंग वस्त्र उठाकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर मे जो स्नेह मिला उसे कभी भुलाया नही जा सकता।