
*#Firozabad….* *डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले* *संविदा पर नौकरी का सरकार का कोई कार्यक्रम नहीं, विपक्ष कर रहा भ्रामक प्रचार* उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों, व्यापारियों, बेरोजगारों के लिए जो काम किए हैं, उनकी चर्चा हर ओर है। विपक्षी दल सरकार को बदनाम करने के लिए भ्रामक प्रचार कर रहा है। संविदा पर नौकरी का सरकार का कोई कार्यक्रम नहीं है। भाजपा ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जनता विकास पर भाजपा को वोट देगी तथा उपचुनाव रिकार्ड मतों से जीतेगी। डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को टूंडला में भाजपा सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष और बूथ प्रभारियों की बैठक में आए थे। यहां पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच साल संविदा पर सरकारी नौकरी का कोई कार्यक्रम नहीं है। यह विपक्षी दलों की सरकार को बदनाम करने की चाल है। जैसे पहले भर्ती होती थीं वैसे ही होती रहेंगी। भाजपा ने तमाम ऐतिहासिक कार्य किए हैं।