हेल्थ डिपार्टमेंट के डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन मैनेजर संजीव पांडेय की अचानक हुई मौत…!

हेल्थ डिपार्टमेंट के डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन मैनेजर संजीव पांडेय की अचानक हुई मौत…!

*हँसमुख मिलनसार संजीव की मौत से स्वास्थ्य विभाग गहरे सदमे में..!

एटा । ” रहने को सदा दहर में आता नही कोई।
तुम जैसे गये हो ऐसे जाता नही कोई।”
यह पँक्तियाँ स्वास्थ विभाग के युवा मैनेजर की असामयिक मौत पर सामयिक प्रतीत होती हैं।
आज स्वास्थ विभाग के लिये यह सुबह बेहद मनहूस साबित हुई । जब डिपार्टमेंट के युवा डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन मैनेजर संजीव पांडेय की अचानक हुई मौत की खबर मिली। बताया गया संजीव को कल अचानक गैस प्रॉब्लम के चलते दिक्कत हुई जिस पर उन्होंने स्थानीय चिकित्सक को दिखा कर दवा ली परन्तु कोई फायदा नही हुआ देर रात जब एक दो उल्टी हुई तो घर वालों ने उनके अलीगढ़ मथुरा में रह रहे भाइयों को सूचित किया। उनके आने पर जब तुरन्त जिला चिक्तिसालय के आपात विभाग में दिखाया गया जहां संजीव पांडेय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। इधर संजीव के सहकर्मियों ने कोरोना पीड़ित होने की सम्भावनाओ को नकारते हुये कहा है कुछ दिन पूर्व टेस्ट में संजीव निगेटिव पाये गये थे।42 वर्षीय संजीव पांडेय बेहद हँसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के युवक थे जैथरा ब्लॉक के हरसिंग पुर के मूल निवासी थे। जिला स्तर पर वैक्सीन के कोल्ड चैन मुख्यालय पर इनकी तैनाती थी। अक्सर विविध कार्यशालाओं जिला स्तरीय वैठको में एक्सपर्ट डाटा टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में जाने जाते थे। मृत संजीव पांडेय ने अपने पीछे तीन बेटियों एक बेटा पत्नी को बिलखते हुये छोड़ा है। आज संजीव का पार्थिव शरीर उनके पैत्रिक गांव हरसिंग पुर के लिये ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में उनके सहकर्मियो,मित्रों , शुभचिंतकों सहित अनेक अफसर मौजूद रहे। बरहाल युवा मैनेजर संजीव की असमय हुई मौत से सभी हतप्रभ हैं। वे अपने अच्छे सौम्य हँसमुख व्यवहार के लिये हमेशा जाने जायेगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks