
एटा- थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा ग्राम खजुरियाना से हुई अपहरण की घटना में अपह्रता सकुशल बरामद कर, आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा *मु0अ0स0 180/2020 धारा 363/366 IPC* की अपह्रता/ पीडिता को सकुशल बरामद कर आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटना:- दिनांक 19/09/2020 को वादी ने थाना जसरथपुर पर इस आशय की सूचना दी कि दिनाँक 17/09/2020 को मेरी सगी भतीजी उम्र करीब 17 वर्ष को सनोज पुत्र श्रीकृष्ण जाटव निवासी साहबगंज अपने साथ भगाकर ले गया है इस सूचना पर थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 180/2020 धारा 363,366 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी:- उक्त घटना में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा थाना प्रभारी जसरथपुर को निर्देशित किया गया।जिस पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा दिनाँक 22/09/2020 को आरोपी अभियुक्त सनोज पुत्र श्रीकृष्ण को जटौरभान, फर्रुखाबाद से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जसरथपुर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।