
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, करीब 02 माह पूर्व गांव विशुनीपुर में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई फायरिंग और पथराव की घटना में वांछित चल रहे 06 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत *मुअसं- 284/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 323, 188, 269, 270,भादंवि तथा 3 महामारी अधिनियम* की घटना में फरार चल रहे 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना :-* दिनांक 15.07.2020 को वादी श्री राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री भूरी सिंह निवासी विशुनीपुर थाना जलेसर द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 15.07.2020 को वादी के ही गांव के सुखवीर पुत्र राम सिंह, राजकुमार पुत्र राम सिंह, हरिशंकर पुत्र राम सिंह, मुनेश कुमार पुत्र परमाल, मुन्नालाल पुत्र सौदान, बादशाह पुत्र मुन्नालाल, प्रमोद पुत्र रमेश चन्द्र, रविकांत पुत्र मुकेशपाल, कृपाशंकर उर्फ राजवीर सिंह, विजेंद्र सिंह पुत्र एदल सिंह सभी लाठी डंडो के साथ तथा हिमांशु पुत्र नरपाल सिंह के हाथ में 315 बोर तमंचा व तेजपाल उर्फ माऊ 12 बोर बंदूक के साथ वादी के घर पर घुस आए और मारपीट शुरू कर दी विरोध करने पर फायरिंग कर दी। जिससे वादी के परिवारीजनों को चोटें आई हैं इस सूचना पर थाना जलेसर पर *मुअसं-284/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 323, 188, 269, 270 भादंवि तथा 3 महामारी अधिनियम* में अभियोग पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी :-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जलेसर को निर्देशित किया गया। दिनांक 20.09.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे 06 आरोपी अभियुक्तों को अभियुक्तों के घर से समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1- हिमांशु पुत्र नरसिंह पाल निवासी ग्राम विशुनीपुर थाना जलेसर एटा
2- मुन्नालाल पुत्र सौदान सिंह निवासी उपरोक्त ।
3- तेजपाल उर्फ माऊ पुत्र रमेशचंद्र निवासी उपरोक्त।
4- प्रमोद पुत्र रमेशचंद्र निवासी उपरोक्त।
5- कृपाशंकर पुत्र राजवीर सिंह निवासी उपरोक्त।
6- विजेंद्र पुत्र एदल सिंह निवासी उपरोक्त।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह
2- आरक्षी सुशील कुमार
3- आरक्षी सुनील कुमार।