
एटा वीडीआरएस कॉलेज के पीछे पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव पिता ने लगाया दो युवकों पर हत्या का आरोप एटा जिले के राजा का रामपुर कस्बे की घटना तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया 17 वर्षीय किशोरी रुचि कस्बे के मोहल्ला मालियान की रहने वाली थी। उसके पिता का आरोप है कि पुत्री को शनिवार तड़के तकरीबन चार बजे कस्बा के ही सलमान पुत्र शकील और शेर खां पुत्र चमन खां घर से बहला-फुसलाकर ले गए थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी। वारदात को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को बीडीआरएस इंटर कॉलेज के पीछे एक पेड़ से लटका दिया गया। सुबह लोग घूमने निकले तो किशोरी का शव लटका देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है