
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, करीब 15 दिन पूर्व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना में फरार चल रहा मुख्य आरोपी व सह- आरोपी युवक गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत *मुअसं- 595/20 धारा 363, 366, 376 भादवि तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट* में फरार चल रहे आरोपी युवक शिवम व *मुअसं- 595/20 धारा 368 भादवि तथा 16/17 पॉक्सो एक्ट* लक्ष्मण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 06.09.2020 को वादि श्री संजीव कुमार पुत्र बाबू राम निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय से सूचना दी गयी कि वादी की पुत्री को दिनांक 03-09-2020 को समय करीब 11 बजे शिवम पुत्र राधेश्याम शाक्य निवासी मधुपुरी थाना मलावन अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर *मुअसं- 595/20 धारा 363, 366 भादवि* पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर साक्ष्य एवं अपहृता के धारा 161 व 164 सीआरपीसी के बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में *धारा 376 भादवि व 4 पॉक्सो एक्ट* की बढ़ोत्तरी की गयी। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 18.09.2020 को मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रहे आरोपी युवक शिवम व लक्ष्मण को रोडवेज बस स्टैंड के पास से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1- शिवम पुत्र राधेश्याम निवासी मधुपुरा थाना मलावन एटा।
2- लक्ष्मण पुत्र मोरपाल निवासी मधुपुरा थाना मलावन एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उपनिरीक्षक श्री अनुज कुमार शर्मा
2- आरक्षी नरेन्द्र सिंह
3- होमगार्ड मुकेश कुमार