
#Lucknow….
पीसीएस से आईएएस बने 22 प्रमोटी अफसरों को केंद्र सरकार ने बैच आवंटित किया
पीसीएस से आईएएस बने 22 पदोन्नत अफसरों को केंद्र सरकार ने बैच आवंटित कर दिया है। केंद्र ने पदोन्नत आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह को 2013 व अन्य सभी को आईएएस काडर में 2014 बैच आवंटित किया है।
जिसके बाद अब प्रदेश सरकार का नियुक्ति विभाग भी बैच आवंटन संबंधी शासनादेश जारी करने की तैयारी कर रहा है।
इन अफसरों के लिए आवंटित किया गया बैच:
2013 बैचः प्रेम प्रकाश सिंह
2014 बैचः बद्रीनाथ सिंह, राकेश चंद्र शर्मा, अंजनी कुमार सिंह, राज कुमार-प्रथम, डा. इंद्रमणि त्रिपाठी, सौम्य श्रीवास्तव, गरिमा यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, जयशंकर दुबे, ओम प्रकाश वर्मा, राकेश कुमार मालपानी, आशुतोष कुमार द्विवेदी, अविनाश सिंह, आनंद कुमार, जंग बहादुर यादव-प्रथम, मनोज कुमार, आलोक कुमार, अजय कांत सैनी, अनिल कुमार यादव, शीलधर सिंह यादव, गिरिजेश कुमार त्यागी।
बता दें कि प्रेम प्रकाश 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी थे जबकि बाकी सभी 1998 बैच के अधिकारी थे।