
11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदाता सूची में देखें नाम
बरेली, । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदाताओं की सुविधा के लिए 18 जनवरी 2026 को मिशन मोड पर प्रत्येक बूथ पर आलेख्य मतदाता सूची एवं अप्राप्त श्रेणी में चिन्हित मतदाताओं की सूची को पढ़कर सुनाया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस हेतु जनपद में अवस्थित समस्त बूथों पर बूथ लेवल अधिकारियों की निर्धारित समय से उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं प्रभावी रूप से सम्पन्न हो सके।
इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची, गणना अवधि के दौरान अप्राप्त (Uncollectable) श्रेणी में चिन्हित मतदाताओं की सूची, साथ ही अनुपस्थित/शिफ्टेड/मृतक/डुप्लीकेट मतदाताओं की सूचियाँ उपलब्ध रहें, ताकि मतदाता अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकें।
मतदाताओं की सुविधा हेतु दावे एवं आपत्तियों से संबंधित फार्म 6 (घोषणा-पत्र सहित), फार्म 6ए, फार्म 7 एवं फार्म 8 (घोषणा-पत्र सहित) पर्याप्त मात्रा में सभी बूथों पर उपलब्ध रहें।
उन्होंने कहा कि पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे मौके पर उपस्थित होकर नाम जोड़ने, संशोधन अथवा विलोपन से संबंधित आवेदन निर्धारित प्रपत्रों पर प्रस्तुत करें।
कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त बूथों पर निर्धारित कार्यवाही पूर्ण रूप से सम्पन्न हो। बूथ लेवल अधिकारियों के सहयोग हेतु आवश्यकतानुसार अन्य कार्मिकों की भी ड्यूटी लगाई जाए। इस विशेष अभियान का मतदाताओं की जागरूकता हेतु प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
बुक ए कॉल विथ बीएलओ से संबंधित प्रकरण किसी भी दिशा में 48 घंटे से अधिक लंबित न रहे। यह भी सुनिश्चित किया जाए की बूथ लेवल अधिकारी प्रयास करके मतदाता से बात अवश्य करें, कॉल अनअटेंडेड न रहे।
उन्होंने बताया कि आलेख्य मतदाता सूची में सम्मिलित न हो पाने वाले ऐसे मतदाता, जिनके नाम मृतक /स्थानांतरित /अनुपस्थित/ दोहरी प्रविष्ट के नाम भी पढ़कर सुनाए जाएंगे।
उन्होंने आमजन को अवगत कराया है कि सभी अपने बूथ पर समय पूर्वाह्न 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक जाकर आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं।