—-मंगलवार को जलेसर तहसील दिवस में फरियादियों की समस्या सुनते हुए एटा एडीएम विवेक कुमार जलेसर एसडीएम एसपी वर्मा एवं सीओ रामनिवास——–छाया आज।
जलेसर तहसील दिवस में एडीएम ने सुनी फरियादियों की समस्या!
●एडीएम ने शिकायती समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया

जलेसर एटा: में जनता की समस्याओं व शिकायतों को लेकर जलेसर तहसील प्रांगण में शासन की गाइडलाइन अनुसार एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। एटा एडीएम विवेक कुमार मिश्र एसडीएम एसपी वर्मा सीओ रामनिवास तहसीलदार राकेश त्यागी मौजूदगी में फरियादियों की समस्या सुनी गयी। जिसमें कुछ फरियादियों की समस्या का एडीएम ने मौके पर निस्तारण किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस सुबह 10 बजे से शुरु हुआ जो दोपहर 2 बजे तक फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में मुख्य रूप से एटा एडीएम विवेक कुमार मिश्र-जलेसर एसडीएम एसपी वर्मा–सीओ रामनिवास–तहसीलदार राकेश त्यागी सहित एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।