मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत थाना आदमपुर पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
दैनिक क्यूं न लिखूं सच/ताज मलिक जिला ब्यूरो चीफ

जिला अमरोहा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन यातायात माह नवम्बर 2025 एवं मिशन शक्ति 5,0 अभियान के तहत कार्यक्रम के दौरान थाना पुलिस टीम द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को हेलमेट, सीटबेल्ट, गति नियंत्रण, पैदल यात्री नियम, ओवरलोडिंग, स्टंट ड्राइविंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरूक किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड, ओटीपी/लिंक शेयरिंग के खतरों तथा नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य संहिता) के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में भी सरल भाषा में जानकारी प्रदान की गई, ताकि वे स्वयं सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक कर सकें। विद्यालय परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन भी पुलिस की ओर से किया गया। प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। विजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
अमरोहा पुलिस द्वारा जनपद में इसी प्रकार यातायात जागरूकता, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं खेलों को बढ़ावा देने हेतु अभियान निरंतर आगे भी जारी रहेंगे।