
बरेली। तीन सौ बेड अस्पताल में चोरों ने सीटी स्कैन यूनिट में लगी एसी के तार काट दिए। इस कारण शुक्रवार को सीटी स्कैन जांच प्रभावित रही। शुक्रवार सुबह तीन सौ बेड अस्पताल की सीटी स्कैन यूनिट में तैनात कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो कार्य शुरू करने के लिए उन्होंने एसी ऑन किया। मगर एसी नहीं चली तो वे इसका कारण पता करने में जुट गए। काफी छानबीन के बाद पता चला कि भवन के पीछे लगे एसी के कंप्रेसर के तार काट दिए गए हैं, इसके कारण एसी बंद हो गया है। जब एक कर्मचारी ने भवन के पीछे देखा तो पता चला कि एसी के कंप्रेशर में लगे तार कटे हुए हैं।
इसके बाद यूनिट में लगे अन्य एसी को चालू कर सीटी स्कैन का कार्य शुरू किया गया। सीएमएस डॉ. इंतजार हुसैन ने बताया कि कर्मचारियों ने मामले की जानकारी दी है। पुलिस को सूचना दे दी और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है।