
बरेली। चौबारी मेला के लिए रामगंगा नदी के क्षेत्र को चार जोन में बांट कर आठ सेक्टर बनाए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मंगलवार को बताया कि कानून और शांति व्यवस्था के लिए चार जोनल मजिस्ट्रेट और 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती एक नवंबर से आठ नवंबर तक के लिए की गई है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देश दीपक सिंह को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अतिरिक्त रिजर्व में दो जोनल मजिस्ट्रेट और चार सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक निगरानी टीम गठित की गई है, जो संपूर्ण मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखेगी। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को मेला मजिस्ट्रेट और तहसीलदार सदर को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम गोविंद मौर्य को अतिरिक्त मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। तहसीलदार (न्यायिक) मीरगंज सुरभि राय को अतिरिक्त सहायक मेला मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी बस सर्विस के लिए एआरटीओ (प्रशासन) डॉ. पीके सरोज और संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बदायूं-बरेली रोड रामगंगा पुल पर सड़क व परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी तहसीलदार नवाबगंज दुष्यंत प्रताप सिंह व तहसीलदार बहेड़ी भानु प्रताप सिंह को दी गई है। पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार श्रीवास्तव को दी गई है।
भगवा रंग में रंगा नजर आएगा चौबारी मेला
100वें चौबारी मेले की तैयारियां तेजी के साथ चल रही है। मेला कमेटी से लेकर जिला प्रशासन मेला स्थल पर व्यवस्थाएं कराने में जुटा हुआ है। मेले में इस बार चार बेड का अस्थायी अस्पताल बनाया जा रहा है। सीएमओ विश्राम सिंह ने बताया कि मेले में पहले स्वास्थ्य कैंप ही लगाया जाता था, लेकिन इस बार अस्थायी अस्पताल का बनवाया जाएगा। इसमें चार बेड के साथ तीन डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ व दो एबुलेंस 24 घंटे मौजूद रहेंगी। वहीं इस बार मेले को भव्य बनाने के लिए मेले में लगने वाली दुकानों के बाहर भगवा झंडे, रंग बिरंगी लाइट से सजाया जाएगा।
मेला 1 से 8 नवंबर तक चलेगा। 2 नवंबर को मेला के शुभारंभ की बात कमेटी की ओर से कही गई है। वहीं रामगंगा घाट के पास तैयारियों को दौर चल रहा है। जेसीबी से जमीन को समतल कर घाट को ठीक किया जा रहा है। मेला स्थल पर झूले लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान बीडीओ जयवीर सिंह, कमेटी कमेटी के सदस्य प्रदीप पांडेय मेले में जुडे काम को देख रहे है।