बरेली : धूमधाम से मनाएं नवरात्र एवं दुर्गा पूजा।
सदभाव समाज सेवा समिति परिवार बरेली की एक बैठक में सभी सनातनियों से नवरात्र एवं दुर्गा पूजा को खूब धूमधाम से एवं मर्यादित तरीके से मनाने की अपील की गई ।

बैठक में वक्ताओं ने इस दौरान मीट और शराब आदि की दुकानें बंद रखने की सरकार से मांग की साथ ही सभी प्रसिद्ध देवी मंदिरों पर अतिरिक्त पुलिस की व्यवस्था की मांग की ।
बैठक में सर्व श्री डॉक्टर सुबोध अस्थाना, संतोष उपाध्याय, सुनील सक्सेना मिलन, दिवाकर आर्य, अश्विनी कमठान,प्रदीप सक्सेना, बिट्टू मेहता, महेंद्र राठौर, मनोज सक्सेना,राहुल शर्मा ,अनामिका शर्मा,दीपक राज, रक्ष पाल सिंह, राजीव सक्सेना, शैलेन्द्र सक्सेना शैलू, गौरव पांडे एडवोकेट,प्रियांशु कमठान, श्रेष्ठ सक्सेना, गोपाल सक्सेना आदि ने भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता सुनील सक्सेना मिलन ने की संचालन शैलेन्द्र सक्सेना शैलू ने किया आभार डॉक्टर सुबोध अस्थाना ने व्यक्त किया।