डीएम व एसएसपी ने नवरात्र एवं दशहरा पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई

बरेली । जिलाधिकारी अविनाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की उपस्थिति में आज आगामी त्योहारों यथा- दुर्गापूजा, रामलीला तथा दशहरा आदि के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में क्षेत्र और थानावार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा पूछा गया कि कहीं पर किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। दुर्गा पूजा के उपरांत होने वाले विसर्जन, शोभायात्राएं, पटाखों के लाइसेंसधारी विक्रेताओं व भंडारण के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने मंदिरों की साफ-सफाई कराने और जिन रूटों से शोभायात्राएं निकलती हैं उनके रुटों को चेक कराकर आवश्यक व्यवस्थाएं व साफ- सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत दिवसों में जो त्योहार बीते हैं उन्हें सकुशल आप लोगों ने सम्पन्न कराया है इसी प्रकार आने वाले दिनों में भी पड़ने वाले त्योहारों को भी सकुशल सम्पन्न कराएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि दूसरे राज्यों की शराब, अवैध शराब आदि पर नजर बनाए रखें, ऐसी शराब जनपद में नहीं आनी चाहिए। डुप्टिकेट दवाईयों की आपूर्ति बाहर से हो रही हैं उसके लिए भी छापे मारे और सैम्पल जब्त करें। उन्होंने कहा कि 22 सितम्बर से नवरात्रि का शुभारम्भ हो रहा है तथा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उसी दिन से मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारम्भ भी किया जाएगा। पिंक बूथ/पिंक टॉयलेट का मकसद महिलाओं को सुविधा मुहैया करना है अतः इस पर ध्यान दिया जाए।

बैठक में निर्देश दिए गए कि गौ तस्करी किसी भी प्रकार ना होने पाए इस पर भी ध्यान रखा जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से गलत टिप्पणी/अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करें और उन पर कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जिला बदर किया गया है उसका प्रचार-प्रसार भी कराएं, जिससे ग्राम/शहर में भी लोगों को जानकारी हो कि वह व्यक्ति जिला बदर किया गया है।

बैठक में निर्देश दिए गए कि प्रधानी चुनाव के दृष्टिगत पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान और आगामी प्रत्याशी पर भी ध्यान दें कि चुनावी लाभ के लिए कोई गलत कार्य ना करने पाए। उन्होंने नगर निगम को मंदिरों की साफ-सफाई, चूना आदि डलवाने, विद्युत विभाग को विद्युत के तारों का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। मंदिरों के आस-पास के क्षेत्रों में विशेष रुप से मूर्ति विसर्जन पर भी ध्यान रखा जाए कि कोई व्यक्ति उसमें शामिल होकर अभद्रता ना करें।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने निर्देश दिए कि आपके क्षेत्र में कितनी प्रतिमाओं की स्थापना दुर्गा पूजा के दौरान की जा रही है, इसका ब्यौरा रखिए विसर्जन स्थल का रुट क्या है, विसर्जन स्थल पर लाइट आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। इसके अतिरिक्त शोभायात्रा आदि से संबंधित जानकारियां हेतु जो फार्मेट आपसे मांगा गया है उसे यथाशीघ्र स्थलीय निरीक्षण करके भरकर उपलब्ध करा दें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिमाओं की जहां स्थापना है वहां रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष निगरानी की जाए इसके लिए वालंटियर का सहयोग लिया जाए। आयोजन स्थलों पर पानी और रेत की भी व्यवस्था अवश्य रखी जाए, जहां प्रतिमा की स्थापना हो रही है उसके ऊपर विद्युत आपूर्ति के तार ना हो इसका ध्यान रखा जाए। मंच की सुरक्षा व फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान दें साथ ही आस-पास कोई नदी/तालाब/रेलवे ट्रैक आदि हो तो उसका भी ध्यान रखें कहीं कोई दुर्घटना घटित ना होने पाए। पुतले बनाने वालों को पहले से बताएं कि पुतले में पटाखे ऐसे लगाए कि उनका डायरेक्शन ऊपर की ओर रहे, दाएं-बाएं कहीं से निकलकर वह ना फटे। पटाखों का भण्डारण आबादी क्षेत्रों में नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही जमीनी विवादों पर भी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त/ राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक साउथ, पुलिस अधीक्षक नार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी/सीओ/थानाध्यक्ष /अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks