
बरेली। आज पुलिस लाइन में एसपी दक्षिण अंशिका वर्मा के नेतृत्व में रविन्द्रालय सभागार में पुलिस महकमे के रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं को सुना गया और उनके शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में पेंशनर्स को डायल यूपी-112 द्वारा संचालित सवेरा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष पहल है, जिसके तहत पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को आपात स्थिति या आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही, साइबर अपराधों के तरीकों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। पेंशनर्स को बताया गया कि साइबर अपराध की स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने पर शिकायत दर्ज कराएं।
एस पी साउथ अंशिका वर्मा ने पुलिस पेंशनर्स से अपील की कि वे भले ही नौकरी से रिटायर हुए हैं, लेकिन सेवा से नहीं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही में पेंशनर्स का अनुभव और योगदान आज भी महत्वपूर्ण है।