बाराबफात व उर्स को लेकर यातायात रूट में किया बदलाव

3 सितम्बर शाम छह बजे से 5 सितम्बर तक रहेगा रूट डायवर्जन

बरेली। बाराबफात और शराफत मियां उर्स पर निकलने वाले जुलूसों एवं आयोजित कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि एक से पांच सितम्बर तक उर्स शराफत मियां आयोजित होगा, जबकि पांच सितम्बर को बाराबफात का पर्व मनाया जाएगा। इन अवसरों पर भारी संख्या में अंजुमन इकठ्ठा होंगी, जुलूस निकलेंगे और मेला भी लगेगा। इसी कारण तीन सितम्बर शाम छह बजे से पांच सितम्बर तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा भारी वाहनों पर रोक
मिनी बाईपास इज्जतनगर
डेलापीर तिराहा
इस्लामिया स्कूल
वियावनी कोठी रोड
आफिसर्स मेस कॉलोनी से शहर की तरफ रामगंगा तिराहा से चौपला की ओर
इन मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन सिर्फ बरेली बाईपास से होकर ही गुजरेंगे।
इज्जतनगर से डेलापीर तक कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।
छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
सूद धर्मशाला
मूर्ति नर्सिंग होम
मठ की गली
श्यामगंज चौराहे
कालीबाड़ी रोड
किला रोड
पटेल चौक
वीरांगना चौक
बुखारा रोड
इन मार्गों का उपयोग छोटे वाहन चालक आसानी से कर सकेंगे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात पुलिस की एडवाइजरी का पालन करें और अनावश्यक रूप से जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks