
एटा,जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शहर एटा में निकालने के लिए एक मीटिंग एटा के मुसलमानो की मारहरा गेट पर जनाब अशरफ हुसैन पूर्व अध्यक्ष की सदारत में हुई जिसमें जुलूस ए मोहम्मदी कि वर्ष 2025में 5 सितंबर को निकलने वाले जुलूस की कमेटी का सदर जनाब हाजी मोहम्मद जमा और सेक्रेटरी इंतजार हुसैन उरफ गुड्डू संदली तथा खजांची मोहम्मद मियां कल्लू भाई उन वाले के साथ करीब 15 लोगों की कमेटी का गठन कियागया मौजूद सभी जिम्मेदार लोगों ने पूरी कमेटी का बड़ी खुशी से इस्तकबाल किया और उन्हें मुबारकबाद पेश की इस मौके पर जनाब जहीर अहमद शराफत हुसैन जमशेद आलम साहब तहसीलदार मोहम्मद इरफान एडवोकेट समसुल फोटोग्राफर मुजीब इमरान अली हाफिज शब्बीर फरहान मेंबर मुफ्ती मोहम्मद आरिफअफसार रिपोर्टर के साथ तमाम हाफिज साहिबान और मुजीब सिद्दीकी अनस सिद्दीकी आना गारमेंट पप्पू कुरैशी मुन्ना ठेकेदार शहर के जिम्मेदार लोग सैकड़ो की तादाद में मौजूद थे