
एटा ! उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय सत्य प्रकाश ने सूचित किया है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार वृहद् पुनरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गये है। जिसके क्रम में 19 अगस्त, 2025 से 29 सितम्बर, 2025 तक बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि (01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जाएंगे।) तथा से ही दिनांक-19 अगस्त, 2025 से 22 सितम्बर, 2025 तक आम जन मानस द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा।
एडीएम ने बताया कि दिनांक 23 सितम्बर, 2025 से 29 सितम्बर, 2025 तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर जॉच की जायेगी। तो वहीं 30 सितम्बर, 2025 से 06 अक्टूबर, 2025 तक निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा की जायेगी तथा हस्तलिखित पाण्डुलिपियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त दिनांक-05 दिसम्बर, 2025 अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन किया जायेगा।
एडीएम ने कहा कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में मंगलवार से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 के प्रयोगार्थ पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद् पुनरीक्षण हेतु बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जा कर गणना का प्रारम्भ हो चुका है जो दिनांक-29 सितम्बर, 2025 तक सम्पन्न किया जाना है। शेष उक्त कार्यक्रम के अनुसार पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद् पुनरीक्षण का कार्य गतिमान रहेगा।