
कासगंज,भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा व कादरगंज घाट पर पहुंचकर किसान नेता मुकेश कश्यप के पिता जी के निधन पर उनके अन्तिम दर्शन किए
पटियाली विधानसभा क्षेत्र में आज भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी किसानों के बीच पहुंचे और सुनी किसानों की समस्याएं
किसानों ने बताया की 3 सालों से हमारे करीब 1 दर्जन गांव के सम्पर्क मार्ग की दोनों तरफ की पुलिया टूटी पड़ी है लेकिन सरकार ने अभी तक पुलिया नहीं बनाई जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का समान करना पड़ता है
उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी ने कहा कि किसानों की लड़ाई तहसील से लेकर जिला मुख्यालय व जिला मुख्यालय से लेकर लखनऊ तक स्वराज संगठन लड़ेगा और जरूरत पड़ी तो लखनऊ में भी एक विशाल आंदोलन किया जाएगा
मुख्य मांगे नगला हंशी से राजेपुरकुर्रा तक कच्चा या पक्का बांधा व पानी से जो भी रोड व पुलियाएं टूटी है उनकी जल्द से जल्द पुर किया जाए
इसी मांग को लेकर 21 अगस्त को समय 11 बजे पटियाली तहसील पर मुख्यमंत्री के। नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा जाएगा
सभी किसान भाईयों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में तहसील पर पहुंचे