
कासगंज,आज मैंने सुजावलपुर बिजली घर के एसडीओ श्री सुशील कुमार वर्मा जी से मुलाकात की और उन्हें एक प्रार्थना पत्र सौंपा। इस पत्र में मैंने मोहल्ला मंसूर, नई बस्ती के पास गली तथा बरकाती मस्जिद वाली गली (डॉ. रियाजुद्दीन के मकान के पास) में कम से कम चार नए बिजली के खंभे लगाने की मांग की है।
इन गलियों में बिजली के तार बहुत नीचे लटके होने के कारण हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बरसात के मौसम में यह खतरा और भी बढ़ जाता है। मैंने एसडीओ साहब से आग्रह किया है कि इन खंभों की स्थापना शीघ्र कराई जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और विद्युत आपूर्ति भी व्यवस्थित रूप से जारी रहे।
जनहित के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर मैं लगातार निगरानी रखूंगा और तब तक प्रयास जारी रखूंगा जब तक यह समस्या पूरी तरह हल नहीं हो जाती।