
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता,थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दहेज हत्या की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण –
दिनांक- 25.07.2025 को वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की लिखित सूचना दी कि वादी ने अपनी पुत्री की शादी दिनांक 17.08.2019 को तौसीफ अहमद पुत्र कफील अहमद निवासी नई वस्ती शिकोहावाद रोड थाना कोतवाली नगर के साथ की थी। कुछ दिन बाद वादी की पुत्री के ससुरालीजन अत्यधिक दहेज की मांग कर वादी की पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। दिनांक 02.07.2025 को वादी की पुत्री के ससुरालीजन द्वारा वादी की पुत्री को प्रताड़ित करते हुए मार दिया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0- 388/2025 धारा 85,115(2),80(2) बीएनएस व धारा-3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण-
उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे एक अभियुक्त तौसीफ अहमद पुत्र कफील अहमद निवासी नई वस्ती शिकोहावाद रोड थाना कोतवाली नगर एटा को आज दिनांक 04.08.2025 को समय करीब 13.15 गंगनपुर शिकोहाबाद रोड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- तौसीफ अहमद पुत्र कफील अहमद निवासी नई वस्ती शिकोहावाद रोड थाना
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
- प्र0नि0 श्री अमित कुमार
- उ0नि0 श्री शिवा जादौन
- कां0 जितेन्द्र सिंह
- कां0 योगेन्द्र सिंह