
बुलंदशहर में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के हत्या के 5 आरोपियों को उम्रकैद व 33 दोषियों को 7-7 साल की सजा
घटना के कुछ महीने बाद जब आरोपी बैल पर रिहा हुए तो उनका फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया
देश के युवाओं को सोचना चाहिए कि आप अगर भीड़ में शामिल होकर ऐसी घटना में सामिल होगे तो जब आप कानून के शिकंजे में फसेंगे तो कोई राजनेता बचाने नहीं आएगा
एटा जनपद के विकासखण्ड जैथरा के निवासी और बुलंदशहर में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारों को आज बुलंदशहर सत्र न्यायालय ने सजा का एलान किया। पांच दोषियों को आजीवन कारावास और 33 दोषियों को 7-7 साल की सजा। कुछ बेवकूफों ने एक योग्य पुलिस अधिकारी की हत्या कर उनके परिवार को बर्बाद कर दिया और अपने जीवन और अपना परिवार भी बर्बाद कर लिए। इन मूर्ख दंगाइयों को क्या मिला?? समय है युवाओं को सचेत होने का। मस्तिष्क हीन का भीड़ का हिस्सा मत बनो और किसी के बहकावे में ग़लत काम मत करो नहीं तो तुम्हें जेल जाओगे तुम्हारे परिवार के लोग कोर्ट कचहरी थाने चौकी के चक्कर मारेंगे कि पैसा खर्च होगा तुम्हारी ही जमीन गहने बिकेंगे कोई मदद को नहीं आएगा ।।
सुबोध कुमार सिंह को सादर श्रद्धांजलि।