
एटा– अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह द्वारा कैलाश मंदिर पर पहुंच जलाभिषेक हेतु किए गए पुलिस प्रबंध का लिया जायजा। ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 04.08.2025 को सावन के चौथे व आखिरी सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित कैलाश मंदिर पहुंच जलाभिषेक को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत किए गए पुलिस प्रबंध व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा बताया गया कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण महिलाओं, पुरुषों व कावड़ियों को जलाभिषेक करने में सुगमता रहे इस लिए बैरिकेटिंग व्यवस्था को सुगम बनाया गया है। गर्भ गृह में भी महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे कि भीड़ के दवाब को नियंत्रित किया जा सके । महोदय द्वारा ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को सतर्कता व पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।