
एटा ब्रेकिंग- शासन द्वारा भेजे गए सीनियर रजिडेंट डॉ शकीना के बाबजूद भी व्यक्तिगत लाभ लेने/देने के लिए डॉ वर्तिका श्रीवास्तव को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में नियम विरुद्ध किया गया तैनात
मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग में पूरा स्टाफ होने के बाबजूद भी इमरजेंसी में डॉ वर्तिका श्रीवास्तव को नियम विरुद्ध मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने दी तैनाती
एक के बाद एक मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के मामले आ रहे सामने
अगर डॉ वर्तिका श्रीवास्तव (नॉन वांडेड) की नियुक्त की अगर हुई जाँच तो हो सकता है बड़ा खुलासा
पूर्व में भी इमरजेंसी विभाग में जूनियर रजिडेंट प्रतिभा दुवे को दंत विभाग में (वॉडेड JR) आ जाने के बाद भी MBBS के सापेक्ष करीब 2-3 माह भी तैनात किया गया था
अगर डॉ वर्तिका श्रीवास्तव और प्रतिभा दुवे की नियुक्ति की जाँच हो तो खुल सकता है बड़ा राज
प्रतिभा दुवे की नियुक्ति चर्चा में आने के बाद उनको हटा दिया गया था*
सवाल ये है कि आखिर किस शासनादेश के तहत दोनों डॉक्टर की की गई नियुक्ति