अरविंद कुमार ब्यूरो चीफ पीलीभीत
पूरनपुर में खुला IndiaAI Data Lab, युवाओं को मिलेगा एआई का प्रशिक्षण

पूरनपुर (पीलीभीत)। स्थानीय सामुदायिक केंद्र में IndiaAI Data Lab का शुभारंभ केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने किया। यह लैब ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल समावेशन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की तैयारी को बढ़ावा देने के राष्ट्रीय मिशन का हिस्सा है।

कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद पीलीभीत व शाहजहांपुर डॉ. सुधीर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष हर्ष प्रधान, मझोला नगर पंचायत अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह, भाजपा क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य रजनीश पांडेय, अधिशासी अधिकारी एजाज अहमद एवं इंटेल कंपनी टीम से शतरूपा दास गुप्ता, अनूप रावत, प्लास भट्ट सहित, सभासद गण, समाजसेवी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Intel India और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की संयुक्त पहल से स्थापित यह लैब भारत सरकार के IndiaAI मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही है। लैब में अत्याधुनिक कंप्यूटिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं और इसे एआई उत्पाद जीवनचक्र के विभिन्न चरणों के अनुसार विशेष जोनों में विभाजित किया गया है। यहां Intel प्रमाणित एआई कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि समुदाय के लोग AI-aware और AI-ready बन सकें।

लैब का उद्देश्य
दैनिक जीवन में एआई के जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देना
व्यक्तिगत उत्पादकता बढ़ाने वाले एआई टूल्स की जानकारी उपलब्ध कराना
स्थानीय जरूरतों से जुड़े एआई उपयोग मामलों की जानकारी देना
साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाकर डिजिटल ट्रस्ट को मजबूत करना
मुख्य पाठ्यक्रम
AI for All : समुदाय के लिए एआई जागरूकता कार्यशाला
Introduction to AI : युवाओं के लिए परिचयात्मक प्रशिक्षण
AI for Entrepreneurship : उद्यमशीलता पर केंद्रित गहन कार्यशालाएं
AI for Agriculture : किसानों और कृषि हितधारकों के लिए तकनीक आधारित प्रशिक्षण
इस अवसर पर श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया विज़न को साकार करने में इस तरह की पहलें मील का पत्थर साबित होंगी। पूरनपुर का यह लैब युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और एआई के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलने का कार्य करेगा।”
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे पूरनपुर और आसपास के क्षेत्र के युवाओं व नागरिकों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।